Visitors have accessed this post 289 times.
सादाबाद: एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार की अलसुबह सादाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को कई जगह कूड़े के ढेर लगे हुए मिले तो वही नालों में सिल्ट भरी हुई मिली। दिन के उजाले में भी स्ट्रीट लाइट जलती हुई मिली और सामुदायिक शौचालय का हाल भी बेहाल मिला। इसे लेकर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। एसडीएम ने बताया कि उन्होंने नगर पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण किया था, निरीक्षण में सफाई कार्य में काफी लापरवाही मिली है। कई जगह सफाई कर्मी भी नहीं पहुंच रहे हैं। जगह-जगह बने सामुदायिक शौचालयों की स्थिति भी ठीक नहीं मिली है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-