Visitors have accessed this post 212 times.

सिकंदराराऊ : कृषि विज्ञान केंद्र हाथरस पर सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण महिलाओं को पोषण के प्रति प्रेरित करते हुए पोषण वाटिका स्थापित करने हेतु सब्जियों की किट का वितरण किया गया l इन किट को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली से उन्नतिशील सब्जियों की प्रजातियों को कृषक महिलाओं और कृषकों को अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम अंतर्गत निशुल्क वितरित किया l
कार्यक्रम को केंद्र की महिला वैज्ञानिक डॉ पुष्पा देवी ने आयोजित कियाl केंद्र कृषि अभियंत्रण के वैज्ञानिक डॉ कमालकांत गृह वाटिका महिला उपयोगी कृषि यंत्रों पर प्रकाश डाला। साथ ही केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ जगदीश मिश्रा ने गृह वाटिका के माध्यम से जैविक उत्पादन करने की बात कही।
कार्यक्रम में ग्राम बाबस, नागला काँच, रति का अगला, सूआ मोहनपुर की महिलाओं को किट वितरित की गई l

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-