Visitors have accessed this post 247 times.
सादाबाद : विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया ने सरकारी महकमों में विभिन्न पटलों पर हो रहे भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर की है। उनका आरोप है कि सादाबाद के सरकारी महकमों में अधिकारी व कर्मचारी बिना लेनदेन किए कोई काम नहीं करते। सुविधा शुल्क न दिए जाने पर लोगों का काम नहीं किया जा रहा है, किसी न किसी बहाने उन्हें टरकाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि नगर व क्षेत्र के काफी लोग इसी तरह की शिकायत लेकर उनके पास आ रहे हैं। विधायक ने बताया कि राजस्व कर्मी हो या किसी विभाग का कर्मचारी, बिना सुविधा शुल्क लिए कोई काम नहीं करते। उन्होने कहा कि अब किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। यदि तहसील व अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मंडल से लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। विधायक ने बताया कि उन्होने इस संबंध में मंडलायुक्त व डीएम से भी बात की है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-