Visitors have accessed this post 133 times.
बेसिक शिक्षा विभाग एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से सासनी विकास खंड के समस्त गाँव में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया गय़ा था। जिसमें प्रथम संस्था के सहयोग से समस्त गाँव से दो – दो स्वयंसेवियों ने कक्षा 4 , 5 व 6 के परिषदीय स्कूल के बच्चों के साथ खेल – खेल की गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण कार्य किया । जिसमें बच्चों के शैक्षिक स्तर में अपेक्षित सुधार देखने को मिला।आज दिनांक 22/06/2023 को ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में समर कैंप /कमाल के कैंप में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गय़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश प्रताप सिंह जी के द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के डीसी प्रशिक्षण श्री अशोक चौधरी उपस्थित रहे। प्रथम संस्था के मंडल समन्यवक श्री राजेश दूबे के कुशल मार्गदर्शन में जिला समन्यवक जयवीर सिंह और संदीप कुमार, पुष्पेन्द्र समापन समारोह व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल रहे। बीआरसी पर 40 स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गय़ा। मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा सभी स्वयंसेवियों के कार्य की सराहना की गयी एवं आगे उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया गय़ा। समर कैंप समापन में मोनिका, कविता,गुंजन वाला,सोनाली, कोमल प्रभा, ममता, लवकुश, पंकज आदि स्वयंसेवी उपस्थित हुए।
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें :-