Visitors have accessed this post 197 times.

परिवार नियोजन के लिए नसबंदी के ग्राफ को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। गुरूवार को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा ने सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह व स्टाफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की और नसबंदी को लेकर दिशा निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि महिला नसबंदी कैंप प्रत्येक मंगलवार को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया जा रहा है। इस कैंप में कम से कम 20 महिला पुरूषों की नसबंदी कराया जाना जरूरी है। बताया कि, नसबंदी के ग्राफ को बढ़ाने में आशाओं की विशेष भूमिका होती है, इसलिए अब शहरी क्षेत्र या जिले के किसी भी ब्लाक की आशा कार्यकत्री 15 दिन के अंदर पांच महिला और एक पुरूष की नसबंदी कराती हैं तो ऐसी आशा कार्यकत्री को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि एक अप्रैल से 31 मार्च तक वर्ष 2020-21 में 2194, 2021-22 में 2816 और 2022-23 में अब तक 2213 महिला पुरूषों की नसबंदी हो चुकी है। उन्होने बताया कि आशा कार्यकत्री को सम्मानित करने का निर्णय सिर्फ इसलिए ही लिया गया है कि नसबंदी का ग्राफ ऊपर उठ सके। इस मौके पर राजकुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY

यह भी देखें :-