Visitors have accessed this post 246 times.
हाथरस : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे से ब्लड बैंक बागला जिला अस्पताल में लगने जा रहे अमृत रक्तदान महोत्सव की तैयारियां बड़े ही जोरों शोरों से की गई है ।
एडीएचआर के पदाधिकारियों ने बताया कि अमृत रक्तदान महोत्सव के लिए पूरे जिला अस्पताल बागला को गुब्बारों आदि से सजाकर रक्तदानियों को उत्सव का सा माहौल महसूस कराया जाएगा। रक्तदानियों का भव्य तरीके से स्वागत होगा। एडीएचआर पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले दो माह से एडीएचआर की पूरी टीम ने जनपद के विश्वविद्यालयों, इंस्टीट्यूट, कोचिंग सेंटर आदि पर जाकर रक्तदान महादान जीवनदान की जागरूकता के लिए महा अभियान चलाया था और सभी से आव्हान किया था कि 14 जून को आकर रक्तदान अवश्य करें जिससे कि हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ दूसरे के जीवन को बचाने का भी कार्य करें और यह अभियान जागरूकता के माध्यम से लोगों में शहर में चर्चा का विषय बना और शहर में रक्तदान के लिए नई अलख जगाने का कार्य किया जो अब 14 जून को रक्तदानियों के महाकुंभ के रूप में सामने आएगा। पूरी एडीएचआर की टीम उन रक्तदानियों का भव्य तरीके स्वागत व सम्मान करने के लिए लालायित है। एक बार एडीएचआर पुनः शहर वासियों से इस अमृत रक्तदान महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करती है।साथ ही साथ इस अमृत रक्तदान महोत्सव में जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, वह सभी गणमान्य नागरिक को शिविर को भव्य बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-