Visitors have accessed this post 645 times.
लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर में प्रशासन के नाक के नीचे से गुजर रही हैं ओवरलोड ट्रक और ट्रालियां कभी भी हादसों को दावत दे सकता है ओवरलोड वाहन लेकिन प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ।आज लगे जाम में ओवरलोड ट्रालियां आपस मे टकरा गई हादसा तो टल गया लेकिन बड़े ट्रालो पर इसी तरह अगर गन्ने भर के आवागमन होगा तो निश्चित एक बड़ा हादसा हो सकता है सड़कों से गुजरते हुए ओवरलोड गन्ना भरे वाहनों के साथ ही लोगों की जान मुट्ठी में आ जाती है पिछले वर्ष कस्बा संपूर्णानगर में कई बार गन्ना भरे ओवरलोड वाहन दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था कोहरे के चलते गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक एवं बस की भिड़ंत भी हो गई थी जिसमें दोनों वाहनों के चालक सहित कई लोग घायल भी हो गए थे लेकिन हर बार हादसों के बावजूद भी प्रशासन चेता नहीं है इस बार भी गन्ना भरे ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं और ये सब पुलिस के सामने खूलेआम चल रहा है जिससे राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है तो मिल प्रसाशन भी इस सब से मौन दिख रहा है
INPUT – मोहम्मद असलम