Visitors have accessed this post 121 times.
सादाबाद : खंड विकास अधिकारी रीता सिंह ने गांव कुरसंडा और कंजौली में संचालित अस्थायी गौशालाओं के अलावा जारऊ में बनाई गई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने गोवंश के रहन सहन, उनके चारा, पानी आदि की व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
खंड विकास अधिकारी ने गौशालाओं के केयरटेकरों और संबंधित सचिवों को निर्देशित किया कि इस समय काफी तेज गर्मी पड रही हैं, लिहाजा अस्थायी गौशालाओं में गोवंश के लिए टीनशेड, तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था करें। इसके अलावा हौंदी में पेयजल उपलब्ध रहे और चारे की कोई कमी न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होने गौशालाओं में की गई व्यवस्थाओं को सराहा और ग्राम प्रधानों द्वारा गौशाला संचालन में किए जा रहे सहयोग को सराहनीय बताया। उन्होने बताया कि, जल्द ही गौशालाओं के संचालन के लिए धनराशि जारी कर दी जाएगी। जारऊ की गौशाला को भी जल्द से जल्द संचालित किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। मौके पर उनके साथ सहायक विकास अधिकारी मुकेश पचौरी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।
INPUT – BUERO REPORT