Visitors have accessed this post 227 times.
सिकंदराराऊ : अलीगढ़ थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड अलीगढ़ हाथरस की उपसभापति बबिता जादौन एवं गीता सिसोदिया पूर्व प्रधान टीकरी कलां को डायरेक्टर चुने जाने पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजीव महाजन के आवास पर फूल मालाएं शॉल उड़ाकर व तस्वीर भेंट करके जोरदार स्वागत हुआ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित डायरेक्टर गीता सिसोदिया ने कहा कि किसानों और व्यापारियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने को मैं भरसक प्रयास करूंगी जो जिम्मेदारी मुझे क्षेत्रीय जनता ने प्रदान की है, मैं उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगी।
इस अवसर पर डायरेक्टर पति बबलू सिसोदिया उपसभापति पति पुष्पेंद्र जादौन , व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संजीव महाजन , उपाध्यक्ष नीरज वैश्य, संयुक्त महामंत्री कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय , कोषाध्यक्ष इरफान सैफी, महिला जिला अध्यक्ष मीरा महेश्वरी, नीतू रंजन कौशिक , मीनू सिसोदिया, ममता महाजन , राहुल महाजन , दिलीप जादौन, कालू सिसोदिया, विशाल पुंडीर आदि थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI