Visitors have accessed this post 156 times.
सिकंदराराऊ : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर आज खाद्य विभाग ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों और व्यापारी भाईयों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें दूषित खाद्य पदार्थ के उपयोग और उनसे होने वाले साइड इफेक्ट पर चर्चा कर व्यापारी भाईयों एवं उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।
इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने व्यापारी भाईयों को सबोधित करते हुए कहा कि आजकल लोग नमक, मैदा, चीनी आदि का उपयोग ज्यादा करते हैं जो स्वास्थ्य के लिए मीठा ज़हर साबित हो रहा है आजकल के बच्चे मैदा से निर्मित चीजों को अत्यधिक मात्रा में खाना पसंद करते हैं ऐसे में हम सभी बड़ों को बच्चों को समझाना चाहिए और खुले और बासे खाने से परहेज रखना चाहिए । आजकल हर व्यक्ति आर ओ का पानी पीने की इच्छा रखता हैं लेकिन ये भी उचित नहीं है आर ओ लगवाने से पहले हमको अपने घर के पानी की जाँच करानी चाहिए । जहाँ ज्यादा दूषित पानी हो वहीं आर ओ का लगाना आवश्यक है अन्यथा नहीं ।
गोष्ठी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएल वर्मा, राकेश कुमार, सुरेश कुमार अरविंद कुमार, ओंकार कुशवाह, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष नावेद अहमद खान, नगर अध्यक्ष संजीव महाजंन, संयुक्त महामंत्री कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय खिल्लो भाई , कोषाध्यक्ष इरफान सैफी, उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता पंकज गुप्ता, व्यापारी नेता सूरज वार्ष्णेय, वीरेंद्र गुप्ता, अशोक , दुर्वेश पचौरी, ऋषभ गुप्ता, अनिल शर्मा,जयचरण लाल सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI