Visitors have accessed this post 206 times.

धनहा (पश्चिमी चंपारण)। समाज में तेजी से फैल रहे नशा खोरी को लेकर ग्लोरी आफ गार्ड प्लेस सोसाइटी द्वारा बिहार एवं उत्तर प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के शुभारंभ के अवसर पर गत दिवस एक विराट कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

समारोह में आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन प्रसिद्ध कवि संतोष संगम और अध्यक्षता एन टी खान अक्स वारसी ने किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ वीणा वादिनी के गीत से हुआ, कवि सम्मेलन मैं गोरखपुर से पधारी डॉक्टर सत्यम वदा शर्मा की रचना ” जिस सांसों में ढाला जाए उस सांचे में ढली हूं,
मैं भारत की लड़की हूं- मैं भारत की लड़की हूं” को खूब वाहवाही मिली,गोपालगंज से आए दुर्गेश दुर्लभ की रचना “मोहब्बत ने मिलन का दौर है अद्भुत होता है” और रूबी गुप्ता की रचना “मुझे बातों से छलता जा रहा है कोई चेहरा बदलता जा रहा है” को खूब तालियां मिली, युवा कवियित्री भावना द्विवेदी ने “अभी आगाज बाकी है हंसी अंदाज बाकी है- मुसलसल कोशिशों में हूं जो मिलना ताज बाकी है” पेश कर सभी को मनमुग्ध कर दिया।
संचालन कर रहे संतोष संगम की रचना “हम सेवक कर्तव्य हमारा स्वस्थ समाज बनाना है, जीवन होता नाश नशे से जन जन को समझाना है” आर के भट्ट बावरा, हृदयानंद शर्मा, अवध किशोर अवधू, प्राची राज की नशा खोरी के विरुद्ध रचना को खूब वाहवाही मिली। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सारण के समाजसेवी उदय शंकर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह, गोरखपुर की समाजसेवी निशा किन्नर ने सभी कवियों को सम्मानित और स्वागत किया। समारोह में भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता संजय महानंद गोधना और पत्रकार अजय प्रताप नारायण सिंह को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमेश प्रसाद, एहतेशाम उर्फ मिंटू लारी, मंतोष जायसवाल, प्रमानंद यादव,राम आशीष राम, आलम अंसारी, राम प्रीत राम, सुभाष प्रसाद, दिन दयाल गौतम, गोविंद जी, ध्रुव निषाद, संजय सिंह आदि मौजूद रहे, इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस व्यवस्था की गई थी, कार्यक्रम के अंत में आयोजक वैश्यराज उर्फ राजकुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।