Visitors have accessed this post 228 times.
कई लोग 10 अप्रैल को मनाए जाने वाले नेशनल सिबलिंग डे और ब्रदर्स डे को एक ही समझते हैं, जो गलत है। राष्ट्रीय भाई दिवस का दिन ज्यादातर अमेरिका में मनाया जाता है, लेकिन दुनिया भर के कई अन्य देशों ने बाद इसे स्वीकार करना शुरू कर दिया है। रूस, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी सहित लगभग कई देशों में 24 मई को इस दिन को मनाते हैं। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में, राष्ट्रीय भाई दिवस को अनौपचारिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है।
भाई की फिक्र और जिम्मेदारियों में ही उनका प्यार छुपा होता है। भाई से रिश्ता सिर्फ खून का नहीं होता, बल्कि वक्त के साथ दोस्ती का बन जाता है। हर वक्त लड़ने झगड़ने वाला भाई जरूरत पड़ने पर दुनिया जहान से आपकी सुरक्षा करता है। लड़का हो या लड़की लोग अपने भाई के सपोर्ट के कारण खुद में अधिक आत्मविश्वास महसूस करते हैं और समाज में निडरता से रह पाते हैं। वहीं भाई छोटा हो या बड़ा वह हमेशा अपनी बहन को लेकर प्रोटेक्टिव रहता है। भाई के साथ इस गहरे रिश्ता और इसी लगाव को भारत में हिंदू परंपरा के मुताबिक रक्षाबंधन और भाई दूज के मौके पर सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन भाई के साथ ये अटूट रिश्ता केवल भारत में ही नहीं दुनियाभर में भी उतना ही शक्तिशाली होता है। इस कारण हर साल दुनियाभर में लोग धूमधाम से ब्रदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है |
माना तुमसे लड़ती हूं, झगड़ती हूं मैं
पर हक से तुमसे सब कह सकती हूं मैं
भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है
तुम्हारे होने से दुनिया की सबसे लकी बहन हूं मैं।
खुशनसीब है वो बहन,
जिसके पास भाई होता है
चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात
भाई हमेशा साथ होता है।
INPUT – BUERO REPORT