Visitors have accessed this post 120 times.

हाथरस:-हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कैलोरा बरवाना रोड़ के बुरे हाल के परेशान जनता के दुआरा महौ में दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी है लेकिन फिर भी अभीतक कोई प्रशासन या शासन का अधिकारी नहीं आया है केवल मेडिकल टीम जाँच करने आयी थी जिसमें सभी अनशनकर्ताओ की हालत नाजुक निकली है। इसलिए आंदोलन में सभी ग्रामों के लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं और आन्दोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर भागीदार बन रहे हैं। आपको बताते चलें कि कैलोरा बरवाना रोड़ जिसकी लंबाई लगभग 17 किमी है।यह सड़क वर्षो से उखड़ी हुई है।लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व इसके निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृति होने के बाद भी आज तक कोई निर्माण कार्य शुरु नही हुआ।
इसी के विरोध में क्षेत्रीय जनता के दुआरा शुरू हुआ अनिश्चित कालीन आमरण अनशन दूसरे दिन भी चालू है। जिसमे इनकी कुछ माँगे हैं । इनका कहना हैकि हमारा आमरण अनशन हमारी सभी माँगे पूरी होने तक जारी रहेगा। इस आंदोलन में बघराया,महासिंहपुर, नगला मया,महौ,मान महो,,नगला मान आदि के लोगों ने भाग लिया
महौ के दुकानदारों ने अपना बाजार बंद करके इस आंदोलन का समर्थन किया। इस आंदोलन में रतन सिंह जी, मुकेश सेंगर जी और चन्द्रपाल सिंह आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। इस अनशन में अनूप ठाकुर,सुधीर,पवन,चरणसिंह,देवेंद्र ,गीतम सिंह,विनोद आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।