Visitors have accessed this post 146 times.

भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी के बीच में कांटे की टक्कर, मतदाता नहीं लगा पाए आंकड़े

सादाबाद : कौन बनेगा सादाबाद नगर पंचायत का अध्यक्ष, परिणामों की घोषणा हो जाने के बाद आज शनिवार को यह तय हो जाएगा। परिणाम को लेकर न सिर्फ प्रत्याशियों व उनके परिजनों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, बल्कि मतदाताओं में भी अध्यक्ष पद को लेकर आज आने वाले परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। आज मतगणना के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य पद के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा और किसको हार का सामना करना पड़ेगा, आज पता चल जाएगा।
गौरतलब हो कि सादाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 15 और सदस्य पद के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में थे। गुरूवार को इन पदो ंके लिए मतदान भी सकुशल संपन्न हो गया। चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीतेश गौतम, सपा प्रत्याशी रिहाना चौधरी, बसपा प्रत्याशी पिंकी खान और कांग्रेस प्रत्याशी कविता गौतम, आप प्रत्याशी आशा देवी और निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता अग्रवाल प्रमुख रूप से चुनावी मैदान में हैं। लगभग 63 फीसदी मतदान के बाद भाजपा, सपा, बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच टक्कर कांटे की बताई जा रही है। मतगणना से एक दिन पहले तक लोग अपने अपने आंकडों के हिसाब से यह तय नहीं कर पाए कि जीत किसकी होगी। प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर असमंजस बना रहा। हालांकि, फेसबुक व अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सभी पार्टी के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा अपनी अपनी जीत के दावे किए गए हैं, लेकिन यह दावे कितने सच साबित होते हैं, यह तो आज शनिवार का दिन ही तय करेगा, कि सादाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कमान कौन संभालेगा। शाम करीब चार बजे तक मतगणना पूरी होने के बाद स्पष्ट परिणाम आएंगे। मतदान के दिन करीब 21 हजार मतदाताओं ने मतदान किया था।

Input- अखिलेश वार्ष्णेय

यह भी देखें :-