Visitors have accessed this post 206 times.

हाथरस : भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका परिषद हाथरस की प्रत्याशी श्वेता दिवाकर ने आज बाला पट्टी ,खोड़ा हजारी, गली-गली जाकर, डोर टू डोर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया जनसंपर्क , जनसंपर्क के दौरान मुख्य रुप से उपस्थित रहने वालों में भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्रज क्षेत्र मंत्री डोली माहौर, बासुदेव माहौर, सूरज माहोर ,ईश्वरी प्रसाद माहौर, शिव देव दीक्षित, राकेश शर्मा अनाड़ी, अमन पाराशर, ग्राम भारती, सोनू पात्रे, राहुल राठौर, नरेश ठाकुर, प्रदीप गुप्ता,अनिल कुशवाह, तरुण शर्मा , अपाला दिवाकर ,अमोघ दिवाकर, निरेश कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।