breaking 1

Visitors have accessed this post 208 times.

सिकंदराराऊ :  कुठीला कासिमपुर में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बाल्मीकि समाज के पुश्तैनी श्मशान पर दबंग भू माफियाओं द्वारा जेसीबी चलाकर खुर्द बुर्द करते हुए कब्जा करने की शिकायत बाल्मीकि समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सुखबीर , मुकेश, जगदीश, टोपी सिंह, रामदास , सोनू, मनवीर, गुड्डू व राजेश निवासी कुठीला ने उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि दबंग भूमाफिया ग्राम प्रधान व अन्य आरोपी बाल्मीकि समाज के पुश्तैनी श्मशान भूमि में जेसीबी चलवा कर कब्जा कर रहे हैं। जब मालूम पड़ा कि बाल्मीकि समाज के पुश्तैनी शमशान पर दबंग भू माफियाओं द्वारा जेसीबी चलाकर खुर्द बुर्द किया जा रहा है तो बाल्मीकि समाज के लोगों ने इसकी इसका विरोध किया तो लोगों ने कहा कि पानी की टंकी बनवाई जाएगी । जब रोकने की कोशिश की तो जातिसूचक गालियां देते हुए मारने पीटने पर आमादा हो गए।

vinay

यह भी देखें :-