Visitors have accessed this post 122 times.

दिनांक 17.04.2023 को वादी कालीचरन गौतम पुत्र हजारी लाल गौतम निवासी सराय दाऊद थाना बल्देव जनपद मथुरा द्वारा सूचना दी गयी कि उसके भाई अनिल कुमार गौतम पुत्र हजारीलाल गौतम फौज से रिटायरमेंट होकर अपने घर आ गया था । वादी का भाई अनिल(मृतक) व उसकी पत्नी मे आए दिन झगडा होता रहता था । दिनाक 15/16.04.2023 की रात्रि मे मृतक पत्नी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने पति अनिल की मारपीटकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी है । पुलिस द्वारा मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमोर्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया । वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद गोपाल सिंह के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद को निर्दिष्ट किया गया था । जिसके क्रम में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा घटना के सभी तथ्यों/बिन्दुओं पर गहनता से विवेचना करते हुए संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसंकलन व लाभप्रद सूचना की मदद से आज दिनांक 18.04.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे शामिल 01 अभियुक्त व 01 सहअभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त 01 रस्सी का टुकडा (आला कत्ल) व 04 अदद चूडी पीली धातु (मृतक की पत्नी ने ईनाम के रूप में अभियुक्त को दी थी) बरामद हुई है ।

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1- राजेन्द्र चौधरी पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी गोल नगर थाना मुरसान जिला हाथरस उम्र करीब 35 वर्ष ।
2- सहअभियुक्ता

बरामदगी का विवरण-
1- 04 अदद चूडी पीली धातु (मृतक की पत्नी ने ईनाम के रूप में अभियुक्त को दी थी)
2- 01 रस्सी टूकडा (आला कत्ल)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री लोकेश सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2. निरीक्षक अपराध श्री गोविन्द सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
3. उ0नि0 श्री महेन्द्र प्रताप सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
4. हे0का0 447 मनीष पवांर थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
5. का0 277 प्रवेश कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
6. का0 506 जगवीर सिंह थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
7. का0 784 भारत मलिक थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
8. म0का0- 260 अंजू शर्मा थाना सादाबाद जनपद हाथरस