Visitors have accessed this post 113 times.

सहपऊ कस्बा स्थित कौशल विकास केन्द्र पर चलाए गए सत्र 2022- 23 के दौरान प्र‌शिक्षण प्राप्त करने वाली 108 छात्राओं को उनका प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
कौशल विकास केन्द्र के प्रबंधक देवेश फौजदार ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र विकलांग मंद बुद्धि कल्याण समिति अलीगढ़ द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र 25-06-2022 से 02-11-2022 तक लगभग पांच महीने के दौरान 108 छात्राओं ट्रेडिशनल हैंड एम्ब्रॉएडर , पारंपरिक हाथ कढ़ाई एवं बुनाई का कोर्सो के साथ कम्प्यूटर का भी ‌कोर्स कराया गया था । इनमें से 108 छात्राओं में से 91 सफल छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी । प्रमाण पत्र लेकर जाने वाली छात्राओं को प्रशिक्षक प्रीति चौधरी ने निरन्तर मेहनत करने और अपने पैरों पर खडे होने के ‌लिए अथक प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY 

यह भी देखें :-