Visitors have accessed this post 159 times.

हाथरस : ग्राम पंचायत बाड़ी तहसील सिकंदराराऊ के किसानों द्वारा चकबंदी के विरोध कलक्ट्रेट पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया । किसानों का आरोप है कि चकबंदी अधिकारी अपनी मनमानी कर किसानों का शोषण कर रहे हैं , जब चकबंदी प्रारम्भ हुई थी तब मात्र दो प्रतिशत की कटौती की बात किसानों से कही गई थी । परन्तु बाद अधिकारियों ने अपनी मनमानी कर तीन से पांच प्रतिशत तक कटौती की है जो कि पूरी तरह गलत है ।
उधर चकबंदी के वकील हिमांशु दीक्षित का कहना है कि सरकार के नियमानुसार जिन किसानों पर एक एकड़ जमीन है या इससे कम जमीन है उनकी कोई कटौती नहीं होनी चाहिए। परन्तु इस कानून को भी अधिकारियों ने न मानते हुए मनमानी कटौती की,
समाजसेवी डॉ अरविन्द कुमार शर्मा का कहना है कि बाड़ी मेरा पैतृक गांव है जिसमें मेरी जमीन है । परन्तु चकबंदी सम्बंधित अधिकारियों ने कोई भी खुली बैठक नहीं की है जो कि नियमानुसार होनी चाहिए। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से इस चकबंदी को निरस्त करने केलिए प्रार्थना पत्र दिए तथा चकबंदी से सम्बंधित सीओ व एसओसी के यहां लगभग डेढ़ हजार से दो हजार तक मुकद्दमे दर्ज हैं ।परन्तु आज तक किसानों के पक्ष में कोई उचित फैसला नहीं हुआ है ।
जिलाधिकारी को भी इस सम्बन्ध में अवगत कराया है परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई है । बाड़ी सहित लगभग 15 गांव के किसान चकबंदी से परेशान हैं , किसानों की मांग है कि चकबंदी को निरस्त किया जाये या चकबंदी को नियमानुसार पुनरीक्षित किया जाये।
किसानों की चेतावनी है कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा निर्णय नहीं लिया गया तो दर्जनों किसान जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होंगे ।
धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन नेता कुंवर पाल सिंह, अभयपाल सिंह , रामकुमार जादोंन (भानु गुट) ने कहा कि यदि चकबंदी निरस्त नहीं की गई व किसानों के पक्ष में कार्यवाही नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन अपना उग्र रूप ले लेगा ।
धरना प्रदर्शन में किसान मुनीष कुमार, योगेश कुमार,भूरे शर्मा, महावीर सिंह, गोपाल सिंह, संजय सिंह,अनोखे लाल, अरविन्द कुमार, हिमांशु दीक्षित, अमित शर्मा, सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

vinay

यह भी देखें :-