Visitors have accessed this post 138 times.
सिकंदराराऊ : जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत 24 अप्रैल को हाथरस जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर होने वाले विशाल सत्याग्रह को सफल बनाने एवं सिकंदराराऊ व पुरदिलनगर से अधिक से अधिक सहभागिता कराने हेतु व नगर निकाय चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने की तैयारियों को लेकर आज सिकंदराराऊ नगर, ब्लॉक एवं पुरदिलनगर नगर कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बैठक की । सभी की सहमति से सिकंदराराऊ नगर पालिका प्रभारी डॉ जहीरूद्दीन पीरजादा एवं पुरदिलनगर नगरपंचायत प्रभारी निखिलवर्ती पाठक को बनाया गया। साथ ही बैठक में वार्ड प्रभारियों को लेकर मंथन किया गया। जिसकी घोषणा अगले 2 दिनों में कर दी जायेगी।
जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी शक्ति के साथ निकाय चुनावों की तैयारी में जुट जाए। प्रत्येक पदाधिकारी को अपने साथ 10 से 20 साथी 24 अप्रैल को होने वाले हाथरस सत्याग्रह में कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचना है। आज पूरे देश हित की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं। हमें पूरी शक्ति के साथ राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है। आज हमें जाति और धर्मों को छोड़कर देशहित देखना है। एक अकेली कांग्रेस पार्टी है जो जाति और धर्म से परे देश हित के लिए काम कर रही है। निर्णय आप सबको लेना है।
नवेद अहमद खान पीसीसी व नगर अध्यक्ष कार्यवाहक अखलाक भारती ने संयुक्त बयान में कहा कि आज राहुल गांधी देश की लड़ाई लड़ रहे हैं। संविधान व देश को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। महंगाई को रोकने के लिए व रोजगारी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आज हम कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं। जय भारत सत्याग्रह 24 अप्रैल को जिला अधिकारी कार्यालय पर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उसमें सिकंदराराऊ से ढाई हजार लोगों की सहभागिता होगी । अध्यक्षता पंडित केशव देव शर्मा ने की व संचालन नगर अध्यक्ष हसीन खान ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जहीरुद्दीन पीरजादा प्रभारी, साकिर कुरेशी , निखिलवर्ती पाठक, सगीर सभासद, कैलाश चंद्र, दीपक जादौन, अर्जुन कुमार, अनिल कुमार, हरि ,प्रदीप कुमार ब्लॉक अध्यक्ष ,मोहम्मद सोहेल , नजर मोहम्मद, मोहम्मद आमिर, शादाब कुरेशी, अमान अली, आतिफ अली, उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-