Visitors have accessed this post 166 times.
सिकंदराराऊ : झम्मन लाल पवन स्मृति इंटर कॉलेज मैं आठवां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार अनिल कुमार थे तथा कार्यक्रम में प्रबंधक निखिल स्वामी पवन, कंट्रोलर शीतल पवन एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार गौतम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया वही मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनकी मनमोहक प्रस्तुति देख सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
वक्ताओं ने कहा कि कोई भी बेटी अनपढ़ नहीं रहनी चाहिए । बेटियों को शिक्षित बनाएं। शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दें । संस्कारयुक्त शिक्षा ही बच्चों का बेहतर भविष्य बना सकती है। आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे । बच्चों में अनुशासन और संस्कार पैदा करने की आवश्यकता है। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान है। बच्चों को अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। छोटे-छोटे बच्चों में अपार प्रतिभा होती है । ग्रामीण अंचल के बच्चे भी प्रतिभा से वंचित नहीं है। बच्चों की प्रतिभा को परखने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रिया पवन , नरेश चतुर्वेदी, सुनील कुमार यादव , सुनहरी लाल यादव , वीनेश यादव, नीरज बघेल, ज्योति गौतम, मोहर सिंह, सौरभ कुमार पुंडीर , संगीता गौतम, आकांक्षा यादव, चेतना सैनी, विकास यादव, राज यादव, विशाल कुमार, खुशबू सिंह, राम सिंह ,तुलसी, दिया, मोना आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-