Visitors have accessed this post 217 times.
सिकंदराराऊ : निकटवर्ती कस्बा पुरदिलनगर की महिला ने जबरन बेटी से शादी करने के लिए फर्जी निकाहनामा तैयार कराने का आरोप लगाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद आरोपी को पकड़ कर शांतिभंग में चालान किया है।
कोतवाली पुलिस को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर देते हुए पीड़िता ने कहा है कि मौहल्ला ब्राह्मणपुरी निवासी दबंग लोग आये दिन मुझे व मेरी पुत्री को परेशान करते है। उक्त लोग दबंग किस्म के व्यक्ति है जव मैंने नामजदों से पुत्री को परेशान नहीं करने बात कही तो की उक्त दवंग मुझको को धमकी दी। और कहने लगे कि राशिद ने कहा है कि तू अपनी बेटी से मेरी शादी करादे नहीं तो तेरी बेटी से हम जवरदस्ती शादी करेंगे तू हमारा कुछ नहीं विगाड़ पायेगी। पीडिता का कहना है कि उसके पुत्र बाहर रहते है। जिसको लेकर नामजदों ने मेरी पुत्री का एक झूठा निकाहनामा तीन मार्च को बनवा लिया है। जिसको सोसल मीडिया फेसबुक पर वायरल कर दिया है। जिसकी जब शिकायत युवक राशिद के परिजनों से की तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे और कहा मेरा बेटा राशिद तेरी बेटी से शादी करेगा और तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी। उक्त लोगो ने फर्जी तरीका से झूठा निकाहनामा बनवा कर फर्जी साइन कराये हैं। जिसको लेकर मेरा तथा मेरा मेरी बेटी का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। पीडिता की तहरीर को लेकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर शांतिभंग में चालान किया है।
यह भी देखें :-