Visitors have accessed this post 205 times.

सहपऊ (सादाबाद) : सहपऊ कस्बा स्थित हनुमान टीला रामलीला मैदान में आयोजित ऐतिहासिक रावण दहन मेले का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस मेले में भगवान राम के स्वरूप के अग्निबाण छोड़ते ही रावण का चालीस फुट ऊंचे पुतला धूं धूं कर जल उठा । इस दौरान जमकर जय श्री राम के जयजयकारे लगाए गए।

मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ जिले के अन्य थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया था । इसी व्यवस्था को संभालने के लिए मेले में पुलिस बल लगातार भ्रमण करता रहा । रामलीला मैदान में लगे रावण के पुतले को जलाने से पहले पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुए सुरक्षा की दृष्टि से उसके चारों ओर ‌बेरीके‌डिंग लगाई गई । ‌बेरीकेडिंग के चारों ओर पुलिस बल लगा हुआ था । मेले में जैसे बैंड बाजों के साथ राम लक्ष्मण हनुमान एवं रावण के साथ काली की स्वरूपों को प्रवेश हुआ तो चारों ओर जय मां भद्रकाली एवं जय श्री राम के नारे से मेला गुंजायमान हो गया । अतं में काली के छोटे बड़े दोनों स्वरूपों के साथ राम लक्ष्मण एवं हनुमान तथा रावण ने रावण के पुतले के चारों चक्कर लगाते हुए अपने-अपने हुनरों का प्रदर्शन किया । इसके बाद राम के अग्निबाण छोड़ते ही रावण के पु‌लते में आग लग गई । आग लगने पर पुलिस को भी भीड़ नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी । मेले में बच्चों के साथ महिलाओं ,पुरूषों ने मेले में लगे मिष्ठान, चांट पकोड़ी, पानी बताशे , गन्ना जूस, जलेबी, आदि व्यंजन खाने का आनन्द लिया । मेले से लौटते समय बच्चों ने अपने हाथों में खिलौनों के साथ हवा के गुब्बारे लिए हुए थे । कुछ बच्चों के साथ युवा भी सीटी एवं हॉर्न बजाते लौट रहे थे । लौटते समय बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थीं । मेला शांतिपूर्ण संपन्न होने पर पुलिस के साथ मेला कमेटी ने भी राहत की सांस ली ।

इनपुट : अखिलेश वाष्णेय

यह भी देखें : रविकांत अग्रवाल ने निकाय चुनाव को लेकर कहीं बड़ी बात