Visitors have accessed this post 239 times.

हाथरस : निस्वार्थ सेवा संस्थान ने अपनी होली को रंगीन करने का एक नया तरीका निकाला।निस्वार्थ सेवा संस्थान ने ऐसे बच्चे जिनहें प्रतियोगिता में दमखम दिखाने का मौका नहीं मिलता उनके लिए एक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित कीl जिसमें कुल 21 बच्चों ने भाग लिया। 5 जजों का पैनल जिसमें श्रीमती मोनिका आर्य, श्रीमती प्रतिभा राजपूत, डॉ रंगेश शर्मा ,श्रीमती अंजलि अग्रवाल एवं श्रीमती नीशू अग्रवाल सम्मिलित रहे। 21 बच्चों में से 6 बच्चों को सेमीफाइनल राउंड के लिए भेजा गया।जिसमे से टॉप 3 बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। सभी बच्चों को पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी और साथ में एक पिचकारी, होली के गुलाल व स्प्रे, खाने-पीने के काफी सारे सामान दिए गए। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी बच्चे पहली बार स्टेज पर डांस करने के बाद काफी प्रसन्न थे। बच्चों के मां-बाप ने निस्वार्थ सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया।

उक्त कार्यक्रम में संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,सचिव नीरज गोयल, प्रवक्ता हिमांशु गॉड, मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी प्रेमपोद्दार, कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सदस्य रविंद्र सिंह,वरुण अग्रवाल, अवधेश कुमार, रितिक बंसल,निष्कर्ष गर्ग, दीपांशु वार्ष्णेय,मयंक ठाकुर, टेकपाल कुशवाह,संतोष कुमार,लोकेश सिंघल,नरेश दिवाकर, प्रेम सिंह , रामवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।