Visitors have accessed this post 397 times.
हम आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बांके बिहारी जी सेवा धाम मंदिर बनवारी पुर में सर्व समाज सामूहिक विवाह कन्यादान समारोह हुआ और रासलीला के अंतिम दिवस में आयोजक ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने दूरदराज से आए सभी संतो को भोजन प्रसादी खिलाई और दक्षिणा भेंट की इस मौके पर शीरध्व्ज सिंह, सुधीर ठाकुर,सुशील सिंह फौजी ,बसंत सिंह, सुनील सिंह, शेन्कू सिंह जादौन, कन्हैया जी,गोपाल सिंह ,हिमांशु सिंह, शिवम् जादौन ,भानु प्रताप मित्रगण भक्त जन व सगे संबंधी मौजूद रहे।
यह भी देखें :-