Visitors have accessed this post 154 times.
सिकंदराराऊ : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन गांव सराय में किया गया। जिसका शुभारंभ महामई सलावतनगर ग्राम पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश यादव द्वारा फीता काटकर तथा सरस्वती माता की पूजा-अर्चना करके किया गया।
गांव सराय स्थित माता मंदिर के पास भीकम पाल सिंह के बाग में पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पशुओं के साथ भाग लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लिया।
इस दौरान ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश यादव ने ग्रामीणों को बताया कि पशु विभाग द्वारा गाय के ऐसा सीमन डाला जाएगा। जिससे केवल बछिया ही पैदा होगी। उसकी कीमत 300 रुपये है।वहीं इस दौरान पशु विभाग द्वारा अनेक गाय-भैंसों को गर्भवती कराया गया तथा बीमार व अन्य पशुओं को निशुल्क दवा वितरित की गई।
इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर भूपेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, राजकुमार, पशु चिकित्सालय का पूरा स्टाफ व ग्रामीण धर्मवीर सिंह, राम कुमार यादव एडवोकेट, भू प्रकाश यादव, बहोरी सिंह यादव आदि ग्रामीण मौजूद थे।