Visitors have accessed this post 248 times.
सादाबाद : ग्राम पंचायत बरामई के प्रधान शशि मुकेश चौधरी (जय अंबे होंडा) सादाबाद ने भारतीय लोकतंत्र के 74 वे गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ग्राम सचिवालय पर तिरंगा ध्वजारोहण किया ! संविलियन विद्यालय बरामई, प्राथमिक विद्यालय खेड़ा बरामई श्, जूनियर हाई स्कूल गरीबा, प्राथमिक विद्यालय गरीबा, कमला केशव गर्ल्स विद्यालय बरामई, वीके चौधरी पब्लिक स्कूल गरीबा, और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिंद फौज कैप्टन रूप सिंह बाबू जी गरीबा वाले, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वेदराम महाशय चौधरी 1941 मैं 1 साल की सजा व ₹50 जुर्माना बरामई वाले , और कारगिल शहीद सुरेश कुमार जंगला ,शहीद जवाहर सिंह अलिया, शहीद चंदन सिंह खेड़ा बरामई, लेस नायक अजीत सोगरवाल खेड़ा बरामई, शहीद रुपेश चौधरी NSG कमांडो बरामई, सेना मेडल शहीद हरवीर सिंह खेड़ा बरामई, शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए और स्वतंत्रता सेनानी व वीर अमर शहीदों की मां व पत्नियों को शॉल भेंट कर ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान शशि मुकेश चौधरी ने गौरव व मान बढ़ाया! सहयोगी राजकुमार दरोगा जी, घनश्याम सिंह मुंशी जी ,मूलचंद भगत जी, पंकज चौधरी, केके चौधरी ,देवेंद्र चौधरी, भूपेश चौधरी, पंचायत सहायक तनु चौधरी ,हरीश जाटव ,पप्पी जाटव आदि लोग मौजूद रहे |