Visitors have accessed this post 262 times.
हाथरस 20 जनवरी । भारतीय नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन शहर में आगामी 22 मार्च को निकलने वाली विप्रकुल शिरोमणि भगवान परशुराम जी की विशाल व ऐतिहासिक 45 वीं शोभायात्रा तथा श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पद पर चुने गए वरिष्ठ समाजसेवी उमेश शर्मा गारमेंट वाले एवं संयोजक मनोज श्रोती का आज जहां विप्र बंधुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा को भव्यता से ऐतिहासिक बनाने व पूरे वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित कराने का संकल्प लिया गया तथा इस मौके पर भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर आरती भी उतारी गई।। ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी की 45 वीं विशाल ऐतिहासिक शोभायात्रा को भव्यता से निकालने के लिए ब्राह्मण समाज द्वारा कल आयोजित किए गए चुनाव में उमेश शर्मा गारमेंट वालों को अध्यक्ष एवं मनोज श्रोती को संयोजक चुना गया है और उक्त दोनों पदाधिकारियों का आज शहर के बुर्ज वाला कुआं स्थित स्पाइसी दावत रेस्टोरेंट पर विप्र बंधुओं द्वारा फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही एक बैठक भी आयोजित की गई और इस अवसर पर बुर्ज वाले कुआं पर विराजमान भगवान परशुराम जी की विशाल व भव्य प्रतिमा पर भगवान परशुराम जी का माल्यार्पण कर स्वागत व पूजा-अर्चना कर विप्र बंधुओं द्वारा आरती उतारी गई और भगवान परशुराम के जय घोष भी लगाए गए।। विप्र बंधुओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह बैठक में विप्र बंधुओं द्वारा ब्राह्मण समाज की मजबूती व एकजुटता पर चर्चा करते हुए कहा कि हम भले ही किसी भी दल में हो लेकिन समाज के लिए हम सभी को एक होकर एक मंच पर एकजुटता के साथ आना चाहिए और समाज के लोगों की मदद के लिए भी सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी की 45 वीं शोभायात्रा को भव्यता व ऐतिहासिकता के साथ निकाला जाए। साथ ही वक्ताओं ने यह भी कहा कि ब्राह्मण समाज का ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में आयोजित होने वाला होली मिलन समारोह पिछले काफी समय से आयोजित नहीं किया गया है जिसे पुनः शुरू कराया जाए तथा समाज के किसी व्यक्ति के साथ कोई समस्या या उसको प्रताडित किया जाता है तो उसके लिए भी समाज एवं सभा को एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए।। स्वागत समारोह बैठक में ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष उमेश शर्मा गारमेंट वालों व संयोजक मनोज श्रोती ने कहा कि भगवान परशुराम जी की 45 वीं भव्य विशाल शोभायात्रा को इस बार ऐतिहासिकता के साथ निकाला जाएगा और पूरे जनपद के विप्र बंधुओं को आमंत्रित कर शोभायात्रा को भारी धूमधाम एवं विशाल विप्र जन समुदाय के साथ निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण महासभा द्वारा पूरे वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और आज भगवान परशुराम जी की आरती उतारकर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है और होली के अवसर पर ब्राह्मण महासभा द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ब्राह्मण समाज की महिलाओं के लिए ब्राह्मण महिला सभा का भी गठन कराया जाएगा जिससे कि समाज की महिलाएं भी समाज के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले सकें ।उन्होंने कहा कि ब्राह्मण महासभा समाज के किसी भी विप्र बन्धु के साथ कोई भी समस्या होने पर सभा तत्पर खडी है और हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण महासभा की कमेटी का शीघ्र ही गठन कर घोषित किया जाएगा।। इस मौके पर विप्र बंधुओं द्वारा अध्यक्ष उमेश शर्मा एवं संयोजक मनोज श्नोती का जहां फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया वहीं अध्यक्ष व संयोजक द्वारा विप्र समाज के वरिष्ठ लोगों का दुपट्टा उड़ा कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया गया।। श्री ब्राह्मण महासभा के नवीन अध्यक्ष उमेश शर्मा गारमेंट वालों व संयोजक मनोज श्रोती द्वारा ब्राह्मण महासभा के निवर्तमान अध्यक्ष शरद उपाध्याय नंदा व संयोजक विनीत शर्मा बंशी पंडित से उनके आवास पर मिलकर उनका भी फूल मालाओं से लादकर व दुपट्टा उड़ाकर जोरदार स्वागत किया गया।। इस मौके पर मदन शर्मा फौजी, विमल उपाध्याय प्रधान, अशोक कुमार पुरोहित ,बालकिशन शर्मा बालो गुरु, योगेंद्र शर्मा योगा पंडित, छितरमल उपाध्याय ,पवन कुमार शर्मा, राजीव शर्मा ,तनुज शर्मा, पवन कुमार सारस्वत,यश सारस्वत, निवर्तमान संयोजक विशाल सारस्वत, विनय सारस्वत ,राजेश गौतम, श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, बौहरे प्रशांत शर्मा, अमित शर्मा, अमित दत्त शर्मा, मनोज शर्मा ,समदर्शी भारद्वाज, दीपक शर्मा, निवर्तमान संयोजक विनीत शर्मा बंशी पंडित ,राजू कौशिक व आदित्य शर्मा ,प्रशांत मिश्र, गौरव पुरोहित, राजू शर्मा ,दुर्गादत्त उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, कवि प्रदीप पंडित ,सतीश कुमार शर्मा, सुमित शर्मा ,करन शर्मा, मयंक शर्मा, राकेश दीक्षित, बृजेश वशिष्ठ आदि तमाम लोग मौजूद थे।