breaking 1

Visitors have accessed this post 286 times.

सिकंदराराऊ : नगर पालिका क्रीड़ा स्थल पर आगामी 25 जनवरी से नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट की तैयारियां आयोजकों ने तेज कर दी हैं। कमेटी के लोगों द्वारा विभिन्न प्रांतों की क्रिकेट टीमों से संपर्क किया जा रहा है।
गत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी पालिका क्रीड़ा स्थल में आगामी 25 जनवरी से नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित अनेक प्रांतों की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट की तैयारियों में मेहरबान कुरैशी, पंकज पचौरी, सुल्तान कुरैशी,शौबी भाईआलू वाले, फैजान भारती, समी अख्तर कुरैशी, राजा कुरैशी, सद्दाम हुसैन,राकेश यादव, बंटू यादव, राजेंद्र कुमार मामा, राजू अंसारी चूड़ी वाले, शाहिद आढती, राहुल यादव, हाजी तारीक, जीशान, इकराम, तारिक कुरैशी, शाहिद अंसारी आदि जुटे हैं।

vinay

यह भी देखें :-