Visitors have accessed this post 243 times.

सिकंदराराऊ : स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में खेलो हाथरस कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टीकरी खुर्द में उमंग खेल कार्निवाल उत्सव के तहत विद्यालय में अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओंको प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर
पुरस्कृत किया गया। उमंग खेल कार्निवाल उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेद सिंह चौहान उप जिलाधिकारी एवं उदित कुमार खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए। विद्यालय समस्त स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि , खंड विकास अधिकारी, विजयवीर सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष एवं कृष्णकांत कौशिक ब्लॉक महामंत्री का बैज लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया।
संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के लिए जितनी पढ़ाई लिखाई जरूरी है ,उतना ही खेलकूद आवश्यक है। भविष्य में यही बच्चे खेल कूद में देश का नाम रोशन करेंगे। खेल कूद के तहत प्राथमिक बालक बालिका खो-खो, जूनियर बालक बालिका कबड्डी ऊंची, कूद, लंबी कूद इत्यादि खेलों में बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसएमसी अध्यक्ष नागेंद्र पाल सिंह , प्रवीण सोमानी , अमन कुमार सक्सेना, गंगा प्रसाद ग्राम प्रधान , विनोद कुमार, ब्रज राज सिंह, धर्मेंद्र पाल सिंह और अवधेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

vinay

यह भी देखें :-