Visitors have accessed this post 215 times.
सिकंदराराऊ : मोहल्ला ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य जहीरूद्दीन पीरजादा ने की एवं संचालन प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने किया। उपस्थित सभी लोगों ने पूर्व प्रधानमन्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री बहुत ही साहसी व्यक्ति थे। उन्हें गुदड़ी का लाल कहा जाता हैं। क्योंकि गरीबी में पले बढे लाल बहादुर शास्त्री देश के रेल मंत्री और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री भी बने।
समाजसेवी हरपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में लाल बहादुर शास्त्री ने बहुत ही लंबा सफर तय किया था। पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए लाहौर तक हिलाने का काम किया था।
इस अवसर पर जहीरूद्दीन पीरजादा, श्री कृष्ण दीक्षित फौजी , हरपाल सिंह यादव, नरेश चतुर्वेदी , डॉ राकेश सेंगर, चेतन शर्मा, अभिषेक वार्ष्णेय, शरद शर्मा, किशन उपाध्याय ,विशाल पचौरी, उत्कर्षवर्ती पाठक, वंदना वार्ष्णेय, अनम मलिक, निशा शर्मा, वंदना यादव, निशा खान ,, प्रगति गुप्ता, निशा नाज आदि उपस्थित रहे।
यह भी देखें :-