Visitors have accessed this post 189 times.
सिकंदराराऊ : नगर के सैकड़ों वर्ष पुराने एटा रोड पर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित शमशान घाट विधायक निधि से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक द्वारा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं अन्य लोगों की पहल पर शमशान ग्रह के सुंदरीकरण के कार्य की संस्कृति दी गई है । शुक्रवार को पंकज गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा की टीम द्वारा श्मशान गृह का निरीक्षण किया गया। वर्षों से श्मशान गृह उपेक्षा का शिकार रहा है और बहुत ही बदहाल स्थिति में है। हालांकि समय समय पर कुछ सामाजिक लोगों ने यहां पर जरूरत के मुताबिक कार्य कराये हैं लेकिन वो भी शमशान में नाकाफी हैं। क्योंकि यह शमशान समाज की समस्त जातियों का है ओर लगभग आधे सिकन्दराराऊ के लोगों के दाह संस्कार इसी शमशान पर होते हैं।काफी समय पूर्व बिड़ला परिवार के द्वारा यहां पर टीन शेड और कमरे का निर्माण कराया गया था जो अब काफी पुराना होने की बजह से ध्वस्त हो चुका है ।
इसी समस्या को देखते हुए समाज का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक वीरेंद्र सिंह राणा से मिला और उनको सारी स्थिति से अवगत कराया कि शमशान बहुत ही बदहाल स्थित में है तो विधायक ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए तुरंत शमशान का अवलोकन किया और समस्या के निदान का वादा किया ।श्री राणा ने अपनी विधायक निधि से यहां कार्य कराने के लिए सर्वे टीम भेजी। टीम ने खाली पड़ी हुई पूरी जमीन पर इंटरलॉकिंग, पूरी बाउन्ड्री वाल को नए सिरे से बनाना, गेट के सामने सौंदर्यीकरण, फुलवारी की व्यवस्था, बच्चों के दाह संस्कार वाली जगह का जीर्णोद्धार कार्य का एस्टीमेट बनबाया जो पास हुआ और जिसका निर्माण कार्य कल से शुरू हो जायेगा ।निर्माण कार्य से संबंधित सामग्री और लेबर आ चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
शुक्रवार को जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने ठेकेदार और उनकी टीम से मिलकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि बहुत जल्द कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा ।
इस अवसर पर राजीव शर्मा ,गिरीश मोहन गुप्ता, राधेकान्त सक्सेना, मुकुल गुप्ता, प्रदीप मुदगल, नीटू गर्ग आदि सामाजिक लोग भी उपस्थित थे। जिनकी ही देखरेख में यहां पर पूर्व में कार्य हुए हैं। सभी नगर वासियों ने शमशान के सुंदरीकरण का प्रस्ताव पारित किए जाने के लिए विधायक का आभार जताया है।
यह भी देखें :-