Visitors have accessed this post 189 times.
सिकंदराराऊ : जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान की अध्यक्षता में विकास खण्ड सिकन्दराराऊ के ग्राम पंचायत देवर पनाखर में चौपाल आयोजित कर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
उपजिलाधिकारी ने जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण हेतु पंचायत सचिवालय में ‘‘ग्राम चौपाल‘‘ लगा कर जन सुनवायी की। ग्राम चौपाल में जन सुनवायी के समय 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को 3 दिवस में शिकायतों का निस्तारण करने तथा निस्तारण आख्या व रिर्पोट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा राजस्व से सम्बन्धित 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत में कराया गया। जिससे कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
ग्राम चौपाल के दौरान पूर्ति निरीक्षक सिकन्दराराऊ श्रीमती डोली शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार, प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ आरके वर्मा, उप पशु चिकित्साधिकारी डॉ भूपेन्द्र कुमार, उप खण्ड अधिकरी विद्युत सिकन्दराराऊ हंसराज, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक, ब्लॉक एडीओ सिकन्दराराऊ, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं समस्त तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।