Visitors have accessed this post 235 times.

सिकंदराराऊ : ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बाल दिवस पर आयोजित पहाड़ा एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह का शुभारंभ प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
बाल दिवस पर विद्यालय में संपन्न हुई प्राइमरी वर्ग पहाड़ा प्रतियोगिता में आफरीन ने प्रथम, राहुल यादव व चेतन कुमार ने द्वितीय तथा शिवम राजकुमार एवं अनुज गौतम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लवकुश ने प्रथम, अदिति चतुर्वेदी एवं निदा ने द्वितीय एवं शिवांश कुमार तथा सिद्धार्थ देव चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि सीनियर वर्ग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रांजल चतुर्वेदी ने प्रथम आदित्य सक्सेना व मोहम्मद अल्फैज ने द्वितीय और आस्था चौहान, कुमकुम यादव एवं प्रीति दीक्षित ने संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने से बच्चों का मानसिक विकास होता है। सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों को समय-समय पर आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी , श्रीकृष्ण दीक्षित फौजी , शरद शर्मा , विशाल पचौरी , किशन उपाध्याय , उत्कर्षवर्ती पाठक , वंदना वार्ष्णेय , निशा खान , निशानाज, वंदना यादव , अनम, अनुराधा , संध्या, प्रगति आदि मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-