Visitors have accessed this post 328 times.

सिकंदराराऊ : चारबाग लखनऊ स्थित अम्बर होटल में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोशियन के यूनानी फ़ोरम की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डॉ मोहम्मद जाहिद हुसैन को यूनानी फोरम का प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। लखनऊ से नगर आगमन पर प्रदेश के 18 मंडलों के प्रतिनिधियों का डॉ मोहम्मद जाहिद हुसैन के नेतृत्व में फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर डॉ मोहम्मद जाहिद हुसैन ने कहा कि यूनानी विधा के उत्थान और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में यूनानी की सहभागिता पर ज़ोर देने की आवश्यकता है। जिससे मरीज आसानी से बीमारियों का इलाज यूनानी चिकित्सा द्वारा करा सकें। इसके साथ ही सरकार द्वारा लोगों को सरल एवं सुगम चिकित्सा प्रदान करने के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाने के लिए भी प्रयासरत रहना होगा।
डॉ शकील ने कहा कि संगठन सभी की समस्याओं को शासन स्तर पर हल कराने की कोशिश करेगा।
डॉ आई एम तब्बाब ने आधुनिक युग में मेटाबॉलिक डिसऑर्डर को यूनानी से रिलेट करते हुए उनको बचने के उपाय तलाशने पर जोर दिया। जैसे मोटापा, शुगर, फैटी लीवर, अर्थराइटिस जैसी बीमारियों पर यूनानी चिकित्सकों को फोकस करने की सलाह दी।
डॉ जाहिद हुसैन ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ सलमान खालिद, डॉ शकील अहमद, डॉ तब्बाब, डॉ मौ जाहिद हुसैन हाथरस, डॉ निहाल अहमद, डॉ शुजा उर रहमान, डॉ नसीम अहमद, डॉ विनय दीक्षित, डॉ सद्दाम इंसाफ, डॉ असलम सानी, डॉ वसीम सैफी, डॉ फैज काजमी, डॉ राही, डॉ जावेद कुरैशी, डॉ नजम अली खान, डॉ एस मुबाशशीर हसन, डॉ मुबस्सिर खान, डॉ एजाज अहमद, डॉ जुबैर अहमद, डॉ शमी अख्तर, डॉ जफर अनीस, डॉ आरिफ, डॉ मौ जफीर आदि उपस्थित थे।

vinay

यह भी देखें :-