Visitors have accessed this post 292 times.

सिकंदराराऊ : नगर के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील चौराहे पर बारात की बस में एक विद्युत पोल को टक्कर मार दी । जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। परिणाम स्वरूप इलाके की बिजली रात भर गुल रही जो रविवार को भी सुचारू नहीं हो सकी और लोगों से बचने के पानी के लिए भी तरस गए। शनिवार की शाम 6:00 बजे करीब बारात एक बस मोहल्ला ब्राह्मणपुरी से पुरानी तहसील की तरफ जा रही थी। अनियंत्रित होकर बस में सड़क के किनारे खड़े विद्युत पोल को टक्कर मार दी। जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया और वंच केवल टूट कर जमीन पर गिर गई। जिससे गंभीर हादसा होते-होते बच गया । पोल एवं केवल टूटकर गिरने के कारण इलाके की बत्ती गुल हो गई पूरी रात लोगों को अंधकार में गुजारनी पड़ी। रविवार को भी विद्युत अधिकारियों से आग्रह करने के बावजूद आपूर्ति सुचारू न होने से लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा।
विद्युत अवर अभियंता ने बताया कि हाथरस से हाइड्रा आने पर नया विद्युत पोल लगाया जाएगा तब आपूर्ति सुचारू हो सकेगी।

vinay

यह भी देखें :-