Visitors have accessed this post 270 times.

वन विभाग हाथरस द्वारा सादाबाद रेंज के अंतर्गत दिलीप कुमार क्षेत्रीय वनाधिकारी सादाबाद के निर्देशन में हिंसक लंगूर को पकड़ने के लिए वन विभाग एवं वाइल्ड लाइफ की टीम लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज फिर से ग्राम ताजपुर में वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम पहुंच गई, टीम ने गांव की गलियों और आस-पास के क्षेत्र में घूम-घूम कर गांव वासियों से हिंसक लंगूर को पकड़ने के लिए उसके बारे में जानकारी ली, ग्राम वासियों ने बताया कि हिंसक लंगूर अब गांव में नहीं है कहीं चला गया है। कुछ ग्राम वासियों ने बताया हिंसक लंगूर नजदीकी ग्राम चिरावली में चला गया है, रेस्क्यू टीम लंगूर को ढूंढते ढूंढते ग्राम चिरावली में पहुंची, ग्राम चिरावली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों से हिंसक लंगूर के बारे में जानकारी ली, और ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में कोई भी हिंसक लंगूर नहीं है। हिंसक लंगूर नजदीकी ग्राम बिलारा में हो सकता है। ग्राम चिरावली और आस-पास उक्त लंगूर की सघन तलाशी के बाद टीम लंगूर को ढूंढते हुए ग्राम बिलारा में पहुंची। बिलारा में ग्रामीणों से लंगूर से संबंधित जानकारी चाही,और ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा। टीम ने हिंसक लंगूर को ग्राम बिलारा और आस-पास भी खोजा, लेकिन लंगूर नहीं मिला। ग्राम पंचायत बिलारा प्रधान के पिताजी मनोज कुमार ने बताया कि हमारे गांव में कोई भी हिंसक लंगूर नहीं है। इस मौके पर वन विभाग और वाइल्ड लाइफ टीम में आत्म प्रकाश वनरक्षक, रविंद्र कुमार वनरक्षक, पप्पू चौधरी, कर्मवीर रेस्क्यूरर, राजकुमार रेस्क्यूरर, ताजपुर के प्रधान, चिरावली के प्रधान प्रतिनिधि, बिलारा के प्रधान के पिताजी मनोज कुमार एवं अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

यह भी देखें :-