Visitors have accessed this post 449 times.

हाथरस : जिले में सोमवार को परिवार नियोजन कायर्क्रम के तहत पुरुष नसबंदी पखवाडे की शुरुआत हुई। पखवाड़े की शुरुआत मुख्य चिकत्सा अध्किारी डा. मंजीत सिंह ने प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर की। यह पखवाड़ा चार दिसम्बर तक चलाया जाएगा।

इस दौरान सीएमओ ने कहा कि पुरुष नसबंदी को लेकर विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत इस पखवाड़े की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि यह पखवाड़ा दो चरणों में चलाया जाएगा। जिसका प्रथम चरण 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक मोबिलाइजेशन फेज के रूप में चलेगा और दूसरा चरण सेवा प्रदायगी फेज 28 नवम्बर से चार दिसम्बर तक चलाया जाएगा। पखवाड़े की थीम ‘अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपना कर दिखाएंगे अपनी भागीदारी’ है। सीएमओ ने कहा कि दम्पति में प्रजनन स्वास्थ्य में सुधर लाने के लिए पुरुषों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है। पुरुष नसबंदी एक मामूली शल्य क्रिया है तथा महिला नसबंदी की तुलना में अधिक सुरक्षित और सरल है।
कायर्क्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. संतोष कुमार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के पहले चरण के दौरान जिले में एएनएम एवं आशा कार्यकत्री समुदाय में गृह भ्रमण करते हुए पुरुषों से सम्पर्क करेंगी। इच्छुक पुरुषों की पहचान एवं संवेदीकरण करते हुए उनका प्री-रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। वहीं, परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी और इसके साथ जुड़े विभिन्न मिथकों को बताते हुए सावर्जनिक स्थलों, स्वास्थ्य इकाइयों में प्रचार-प्रसार सामग्री को प्रदशिर्त किया जाएगा।
इस दौरान डिप्टी सीएमओ आर एन सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. एम आई आलम, डीपीएम बलवीर सिंह , परिवार नियोजन लाजिस्टिक मैनेजर विजयपाल सिंह, यूपीटीएसयू से परिवार नियोजन विशेषज्ञ आशीष कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।