Visitors have accessed this post 255 times.

सिकंदराराऊ : नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान राज कमल पब्लिक स्कूल परिसर में बाल दिवस पर आयोजित भव्य बाल मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वेदसिंह चौहान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एमडी राजकुमार राठौर व संरक्षिका नीलम सिंह राठौर ने बुके भेंट करके उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान का स्वागत किया।
बाल मेला में छात्राओं ने स्टाल लगाकर चाट पकौड़ी, गोल गप्पे, पेस्टी, बर्गर, मोमोज, चाउमीन, इडली, डोसा आदि लजीज व्यंजन तैयार किये। सभी ने स्वाद व सज्जा की सराहना की।
उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे जो कि बच्चों से विशेष स्नेह और प्रेम करते थे । इसीलिए आज के दिन को पूरा देश बाल दिवस के रूप में मनाता है। सभी बच्चों को देश की स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रभात मोहन भारद्वाज, सौरभ माहेश्वरी, दीप्ति शर्मा, अनुभा माहेश्वरी, कीर्ति मिश्रा, नितिन चड्डा, दीपक वार्ष्णेय, दीप्ति वार्ष्णेय, सर्वेश दुबे, कुलदीप पाठक, छाया शर्मा, अमित वर्मा, सविता सिंह, दृस्टि राघव आदि थे।

vinay

यह भी देखें :-