Visitors have accessed this post 288 times.
रोटरी क्लब, सासनी की ओर से प्राथमिक विद्यालय न.3, सासनी में सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में विस्तार से बताया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ विकास सिंह ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें बच्चों से प्रेम था इसलिए उन्हें चाचा नेहरू भी कहा जाता है। कार्यक्रम में बच्चों के अधिकार, दायित्व व बाल दिवस मनाने के उद्देश्य बताया गया। साथ ही बच्चों में जागरूकता लाने पर जोर दिया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चों को अनुशासन, स्वच्छता और एक-दूसरे के प्रति सद्भावना को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गयी। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि चाचा नेहरू के आदर्शों व बाल दिवस के उद्देश्यों को अपने जीवन में उतारें। जीवन उद्देश्य के सहारे जिया जाता है। इस दौरान बच्चों द्वारा चाचा नेहरू को याद करते हुए सुंदर सुंदर कविता सुनाई गई, इसके पश्चात रोटरी क्लब सासनी द्वारा बच्चों को आकर्षण उपहार दिए गए इसके साथ ही क्लब के सभी सदस्यों द्वारा बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। क्लब के कोषाध्यक्ष अम्बुज जैन, विपुल लुहाड़िया, निर्देश वार्ष्णेय, विमल वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, देवेश गर्ग, जीतू सक्सेना, मनोज जैन, शैलेश जैन एवं विद्यालय के स्टाफ ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें :-