Visitors have accessed this post 239 times.

हाथरस : बैंक कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन आल इण्डिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के आह्वान पर बैंक प्रबन्धनों द्वारा बैंकों में बिगड़ते औद्योगिक सम्बन्ध, औद्योगिक विवाद अधिनियम के उल्लंघन, द्विपक्षीय समझौते के स्पष्ट उल्लंघन, नेताओं के उत्पीडन और प्रतिशोधी बर्खास्तगी, छंटनी एवं अनुचित श्रम व्यवहार की मांगों को लेकर यूनियन बैंक आफ इन्डिया पर प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया । प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए संगठन के मन्त्री यतेश गर्ग ने कहा कि विभिन्न बैंकों में प्रबन्धन के हमले हो रहे हैं हमारी यूनियनें प्रबन्धनों के हमलों के विरुद्ध संघर्ष कर रही हैं। सोनाली बैंक, फैडरल बैंक, बैंक आफ टोक्यो, सिटी बैंक, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक, कैथोलिक सीरियन बैंक और डीबीएस बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, कैनरा बैंक, आई.डी.बी.आई. बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में जंगल राज चल रहा है द्विपक्षीय समझौतों एवं बैंक स्तरीय समझौतों का घोर उल्लंघन हो रहा है। नेताओं द्वारा विरोध करने पर उन्हीं की बरखास्तगी हो रही है। अत: राष्ट्रीय संगठन ने सामूहिक रूप से आन्दोलन का निर्णय लिया है जिसमें 19 नवम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल भी शामिल है। अत: सभी साथी आन्दोलन को सफल बनाने में जुट जायें।
अन्त में संगठन के अध्यक्ष नभूमल ने कहा कि विभिन्न बैंकों के कर्मचारी परेशान हैं। प्रबन्धन कर्मचारियों को जानबूझ कर परेशान कर रहा है. ट्रांसफर, बर्खास्तगी और छटनी हो रही है. अतः साहस के साथ आन्दोलन को सफल बनावें। उन्होंने आज के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
आज के प्रदर्शन को सफल बनाने में आज के प्रदर्शन को सफल बनाने में राकेश कुमार वर्मा, डी.सी.गुप्ता, जी.के.शर्मा, हुकुम सिंह, उमाशंकर जैन, के.एल.राना, अमन कुमार, गया प्रसाद, विजय दुबे, अशोक कुमार शर्मा, सोनू, रंजीत शर्मा, राधावल्लभ, देवेंद्र गौतम, रमाकांत, सुशील कुमार, सौरभ, गया प्रसाद एवं कालिया ने सक्रिय भूमिका अदा की।

यह भी देखें :-