Visitors have accessed this post 261 times.
सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के तत्वाधान में एक मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह बार एसोसिएशन कक्ष तहसील परिसर सिकंदराराऊ पर ओमप्रकाश गौतम एडवोकेट संरक्षक भाईचारा सेवा समिति की अध्यक्षता एवं फ़हीम अंसारी सभासद के संचालन में संपन्न हुआ। समारोह में उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नगर सिकंदराराऊ की मेधावी प्रतिभा अर्चना शक्ति एवं दीपांशी बघेल के चयनित होने पर भाईचारा सेवा समिति के द्वारा स्मृति चिहन व पुष्प भेंटकर सम्मानित किया ।
सम्मानित करते हुए भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव एवं मण्डल उपाध्यक्ष आनंद जाटव ने कहा कि नगर की बेटियों ने सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र, नगर, परिवार व समाज का नाम रोशन किया है। भाईचारा सेवा समिति समय समय पर मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान करती रहती है ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए धम्मवीर भंते, वीरपाल सिंह यादव वरिष्ठ अधिवक्ता, मौ.सदर खां शेरवानी , नबाब कुरैशी ने कहा कि भाईचारा सेवा समिति मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित कर उत्साह वर्धन करती है, वह श्रेष्ठ कार्य है।
अध्यक्षीय भाषण में ओमप्रकाश गौतम एडवोकेट ने कहा कि दोनों बेटियों ने सव इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर कर नगर व जनपद को गौरवान्वित किया है।
समारोह में सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे नगर क्षेत्र के सभी समाजसेवियों एवं समिति के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह में धनीराम वर्मा, सुरेश चन्द्र बाबू जी, राकेश कुमार सौंनी, विजय सिंह पेंटर, पिंकी सैलानी, अनिल भारती पूर्व सभासद, मुरारी लाल पूर्व सभासद, पदम सिंह, एवरन सिंह सभासद, मंसूर पूर्व सभासद, सगीर सभासद, बारिश कुरैशी पूर्व सभासद, मुशीर सभासद, सीबू सभासद, चाहत सभासद, देव कुमार, निर्मल रावण, सुरजीत जाटव, हरीश यादव, मृदुल यादव एडवोकेट, साजन सिंह, फैजान, अमर बाबू, रिंकू यादव, देवा बघेल, सत्यवीर यादव एडवोकेट, राजकुमार, राकेश बघेल एडवोकेट, रोहित कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी देखें :-