Visitors have accessed this post 409 times.
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के बैनर तले उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांगों के परिप्रेक्ष्य में उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हाथरस द्वारा एक बैठक राष्ट्रीय एकता दिवस दिनाँक 31 अक्टूबर के अवसर पर नगरपालिका पार्क हाथरस में संपन्न हुई जिसमें जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा बताया गया कि देश के विभिन्न राज्यों में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली ,विभिन्न राज्यों में संविदाकर्मी यथा शिक्षामित्र ,अनुदेशक नियमितीकरण , नयी शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्राविधान हटाये जाने तथा सांतवे वेतन आयोग के सम्पूर्ण लाभ प्रदान किये जाने सम्बन्धी चार सूत्रीय माँगो की पूर्ति हेतु आंदोलन गतिमान है। इसी आंदोलन के तहत पूर्व में शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक हस्ताक्षर अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को बल देते हुए महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन भेजा गया था। राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर ईको गार्डन लखनऊ में दिनांक 15 नवंबर 2022 को पूरे प्रदेश से उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन प्रस्तावित है। उक्त धरने को सफल बनाने हेतु जनपद हाथरस की कार्य कारिणी की बैठक नगरपालिका पार्क में आयोजित हुई तथा रणनीति तय की गयी जिसमें जिला मंत्री तरुण शर्मा द्वारा अधिक से अधिक शिक्षक इस आंदोलन में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अवगत कराया गया कि 14 नवंबर को सभी शिक्षक शिक्षामित्र ,अनुदेशक प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर धरना प्रदर्शन सफल बनाने हेतु बस से तालाब चौराहा ,पुरानी कलेक्टरेट से वाया आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से इको गार्डन लखनऊ कूच करेंगे ,इस हेतु जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा सभी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक संगठनों के जिलाध्यक्ष जिला महामंत्री एवम प्रबुद्ध शिक्षकों से एकजुट होकर समर्थन देते हुए अधिकांश संख्या में लखनऊ के धरने को सफल बनाने की अपील की गयी तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिका ,शिक्षामित्र ,अनुदेशक से लखनऊ चलने का आवाहन किया । साथ ही धरने में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों की सूची व नाम मांगे गए ,जिसके लिए एक अतिरिक्त बैठक की घोषणा 14 नवंबर से न्यूनतम 5 दिन पूर्व करने हेतु सहमति बनी । आज की बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ,जिला महामंत्री तरुण शर्मा , जिला कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश राना ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हितेश शर्मा,उपाध्यक्ष कृष्कान्त पचौरी ,आदर्श दीक्षित,संजय चौधरी , कन्हैयालाल चौधरी , संयुक्त महामंत्री ब्रह्मकुमार यादव , जिला ऑडिटर हिमांशु गुप्ता ,रामबल्लभ शर्मा, प्रचार मंत्री पारस सेंगर आदि शामिल हुए ।
INPUT- DEV PRAKASH
यह भी देखें :-