Visitors have accessed this post 276 times.
हाथरस : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दीपावली व अन्य पर्वों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु दिनांक 22.10.2022 से दिनांक 27.10.2022 तक हाथरस शहर में निम्न प्रकर से रुट डायवर्जन की व्यवस्था की गयी है ।
कृपया वाहन चालक असुविधा से बचने हेतु निम्नांकित मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्यों को जा सकेंगे ।
1- सिकन्द्राराऊ की तरफ से हाथरस की ओर आने वाले भारी वाहन कैलोरा चौराहा से डायवर्जन होकर सासनी की तरफ जायेगे ।
2- मथुरा की ओर से आने वाले भारी वाहन हतीशा पुल से वाईपास वाया सासनी की तरफ डायवर्जन होकर जायेगे ।
3- आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहन नगला भुस तिराहे से बाईपास होकर सासनी की तरफ डायवर्जन होकर जायेगे ।
4- सूत मिल मैण्डू रोड से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनो का प्रवेश सुबह 08.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिवन्धित रहेगा ।
5- सासनी गेट से कमला बाजार की तरफ कार, ई-रिक्शा, बैलगाडी, घोडा गाडी तथा धकेल प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगे ।
6- तालाब चौराहा पैट्रोल पम्प के सामने कार, ई-रिक्शा, बैलगाडी, घोडा गाडी तथा धकेल प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगे ।
7- घण्टा घर से सर्राफा बाजार की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगे ।
8- चामण गेट चौराहे से शहर में अंदर की तरफ कार, ई-रिक्शा, बैलगाडी, घोडा गाडी तथा धकेल प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगे ।
9- देवेन्द्र मिठाई वाले की दुकान से कमला बाजार की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगे ।
10- चूना डण्डा से सर्राफा बाजार की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगे ।
11- घण्टा घर से रामलीला स्थल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगे ।
12- डीआरवी तिराहा से शहर में अंदर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगे ।
INPUT- DEV PRAKASH
यह भी देखें :-