Visitors have accessed this post 398 times.
टीवी एक्ट्रेस हिना खान उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनका स्टाइलिंग सेंस बहुत ही हॉट है। वह हर एक इवेंट के हिसाब से खुद को स्टाइल करती हैं और उनका कातिलाना अंदाज दिल लूटकर चला जाता है। वहीं जब वह इंडियन स्टाइळ के कपड़े पहनकर तैयार होती हैं, तो हर कोई उनकी खूबसूरती देखता रह जाता है। ऐसा ही कुछ रिसेन्टली चल रहे बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में देखने को मिला, जब वह पीले कलर का लहंगा पहनकर रैंप पर पहुंच गईं। हिना खान इस फैशन वीक में येलो कलर का लहंगा पहनकर अपने स्टाइल का जलवा बिखेरने रैंप पर पहुंची थीं। हसीना का यह ट्रेडिशनल अवतार बहुत ही बढ़िया लग रहा था।उन्होंने इस स्टनिंग आउटफिट को फैशन डिजाइनर के क्लोदिंग ब्रैंड से पिक किया था और उनके लिए रैंप पर वॉक किया था। हिना ने अपने लिए पीले रंग का एंब्रॉइडर्ड लहंगे को चुना था, जो उन्हें बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहा था।हसीना ने जो क्रॉप चोली पहनी थी, उश पर थ्रेड एंब्रॉइडरी के साथ मिरर वर्क नजर आ रहा था। पूरी चोली पर मिरर को ऐड किया गया था।इस बैकलेस ब्लाउज के साथ हिना ने घेरदार स्कर्ट को पहना था, जिस पर मल्टीकलर फ्लोरल थ्रेड एंब्रॉइडरी की गई थी, जो मोटिफ्स के रूप में दिख रहा था। इसे सजाने के लिए मिरर को ऐड किया गया था।हिना ने लहंगे के साथ मैचिंग एंब्रॉइडर्ड दुपट्टे को कैरी किया था, जिसे उन्होंने दोनों हाथों में पीछे की तरफ से लिया हुआ था।वहीं लुक को कम्पलीट करते हुए उन्होंने कानों में ड्रॉपडाउन ट्रेडिशनल ईयररिंग्स, हेयरबैंड लगाया था। कोहल्ड आईज, ब्रॉन्ज मेकअप और बालों को हाफ टाई के साथ राउंड-ऑफ किया था।
INPUT-JYOTI GOSWAMI