Visitors have accessed this post 221 times.

सिकन्दराराऊ : शारदीय नवरात्रों के प्रथम दिन देवी मंदिरों में भक्तों का भारी जनसैलाब देखते ही बन रहा था । प्रातः बेला से ही नगर की सुविख्यात कुलदेवी सिद्ध पीठ मां ब्रजेश्वरी पथवारी माता मंदिर, चामुंडा मंदिर, शिवालय स्थित मां भद्रकाली मंदिर, केला करोली मंदिर, पीपल वाली माता मंदिर, मां संतोषी मंदिर पर मंगला आरती पर भक्तों की टोली हाथ में जलाभिषेक हेतु लोटा, मां की अग्यारी , धूप, दीप, नैवेद्य, पुष्प फल आदि लेकर माता रानी की पूजा अर्चना के लिए अपनी अपनी बारी आने का इंतजार नजर करते दिखाई दिए। वहीं नगर पालिका प्रशासन द्वारा मंदिरों के इर्द-गिर्द चूना की व्यवस्था तो कर दी गई । लेकिन सड़कों पर दुर्गंध युक्त कीचड़ होने की वजह से फिसलन की स्थिति बनी हुई थी। पालिका प्रशासन को नवरात्रों से पूर्व देवी मंदिरों को जाने वाले रास्ते की पर्याप्त समुचित साफ सफाई कराए जाने के उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश देने के बाबजूद लापरवाही बरती गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुरानी तहसील रोड से नगला शीशगर स्थित मंदिर जाने वाले मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जा रही है। इसके बावजूद भी गली मोहल्लों की छोटी-छोटी दुकानों पर नव युवकों की भीड़ किसी अनहोनी की आशंका को प्रबल करती है।
पथवारी माता मंदिर के व्यवस्थापक गण धर्मेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, बीरो लाला , समाजसेवी चेतन शर्मा ने नगर पालिका प्रशासन से शीघ्र से शीघ्र समुचित चाक-चौबंद सफाई व्यवस्था कराने की मांग की है ।