Visitors have accessed this post 324 times.
हम आपको बता देंगे की हसायन में चल रही श्री रामलीला महोत्सव श्री राम युवा क्लब और श्री राम बरात का विशाल आयोजन जिसका उद्घाटन 25 तारीख समय 4:00 अनूप प्रधान राज्यमंत्री के कर कमलों द्वारा होना है आयोजक दीपक उपाध्याय बॉबी शर्मा ने बताया मर्यादा भगवान परसोत्तम श्री राम जी की बारात भव्य और विशाल तरीके से निकाली जाएगी कई दिन से लाइट वह अन्य तैयारियां चल रही हैं जनपद हाथरस भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आएंगे जैसे क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा सिकंदराराऊ अंजुला माहौर विधायक धर्मेंद्र पाल सिंह ब्लाक प्रमुख हसायन भक्तगण व क्षेत्रीय भोली-भाली जनता से अपील है मर्यादा भगवान पुरुषोत्तम श्री राम जी की बारात में स्वागत नंदन अभिनंदन पुण्य के भागी बने |
यह भी देखें :-