Visitors have accessed this post 334 times.
सिकंदराराऊ : खुला मंच खुली बहस के बैनर तले सिकंदराराऊ के राजकमल पब्लिक स्कूल में एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार सिंह राठौर एवं प्रधानाचार्य सुप्रभात मोहन भारद्वाज के सानिध्य में हुआ। जिसमें विद्यार्थियों से आधुनिक शिक्षा, शिक्षक एवं समाज की भूमिका पर आधारित प्रश्न न्यायमूर्ति के रूप में विद्यालय में पधारे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र, एसजीआर इंटर कॉलेज पुरदिलनगर के पूर्व प्रधानाचार्य श्रीपाल सिंह यादव एवं डॉ अरविंद कुमार शर्मा प्राचार्य द्वारा पूछे गए। जिनका विद्यार्थियों ने सामर्थ्य के अनुरूप उत्तर दिया ।अंत में साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा के अंकों के संयोजन से निर्णायकों द्वारा निर्णय सुनाया गया। जिसमें दीक्षा यादव ने प्रथम स्थान, रोहिणी ने द्वितीय स्थान एवं रोहित वार्ष्णेय और प्रियांशी उपाध्याय ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार सिंह राठौर एवं निर्णायक द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश दुबे एवं रविंद्र यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम सिंह राठौर ने की।
इस अवसर पर गिरीश सर , अभय सर, अमित सर, नितिन चड्ढा , अनुभा माहेश्वरी, दीप्ती वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।