Visitors have accessed this post 355 times.
सिंकन्दराराऊ : महर्षि बाल्मीकि मंदिर पर महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा की तैयारियों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सतीश चंद्र पाथरे ने की एवं संचालन ऋतुराज चंचल ने किया ।वहीं समाज के लोगों ने महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा समिति का अध्यक्ष निर्मलदास बाल्मीकि , महामंत्री ऋतुराज चंचल , कोषाध्यक्ष जगदीश कामली को चुना गया। इस अवसर पर फूल माला पहनाकर पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
महामंत्री ऋतुराज चंचल ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। जिसमें भव्य झांकियां शामिल होंगी तथा बाल्मीकि जयंती के अवसर पर भगवान वाल्मीकि मंदिर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर अनिल चड्डा, विजय कुमार , रमेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, ऋषिपाल, खन्ना बाल्मीकि , अनिल, बेनी , संजीत कुमार , गुमान बाल्मीकि, सूरजभान, सुरेंद्र, राजकुमार, दिनेश आदि लोग थे।