Visitors have accessed this post 285 times.

सिकंदराराऊ : रविवार को तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आशाओं की तहसील स्तरीय एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें आयुष्मान भारत एप संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। समस्त आशाओं को ऐप के माध्यम से आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया। आयुष्मान भारत ऐप के माध्यम से सभी आशाओं को अपने अपने ग्राम में सभी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड मोबाइल ऐप द्वारा बनाये जाने हैं और शत प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाकर अपने अपने ग्राम को संन्त्रप्त करने की दिशा निर्देश दिए गए।
ब्लॉक में उपस्थित सभी आशाओं के मोबाइल पर आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड भी कराया गया तथा उसको किस प्रकार उपयोग कर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हैं। उसकी पूर्ण जानकारी भी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ मनजीत सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम आई आलम, सिकंदराराऊ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा आर के वर्मा , डी जी एम मोहित त्रिवेदी, समस्त एनएचएम टीम तथा आशाओं की उपस्थिति रही।

vinay